भारत में हर साल सांप काटने से औसतन 58000 मौतें, दुनिया में सबसे अधिक!

भारत में हर साल करीब 58,000 लोग सांप के काटने से मर जाते हैं। ये ज्यादातर गरीब और आदिवासी इलाकों में होता है, जहां मेडिकल सुविधाएं कम हैं। 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) कहता है कि दुनिया भर में सांप के काटने से 81,000 से 1,38,000 मौतें सालाना होती हैं, और भारत में ये संख्या सबसे ज्यादा है। "बिग फोर" सांप - करैत, कोबरा, रसेल वाइपर और सॉ-स्केल्ड वाइपर - 90% काटने के लिए जिम्मेदार हैं। 

अब चिंता की बात ये है कि ग्रामीण इलाकों में सही इलाज और दवाइयां (एंटीवेनम) नहीं मिल पातीं। WHO का लक्ष्य 2030 तक इन मौतों को आधा करना है, लेकिन अभी तक प्रोग्रेस धीमी है। जलवायु परिवर्तन की वजह से भी सांप और इंसानों के मिलने का खतरा बढ़ रहा है। तो जरूरी है कि गांवों में जागरूकता और इलाज की सुविधा बढ़े।

Comments

Popular posts from this blog

This is how I got my first assignment as a freelancer on Upwork

🚨RBI Cracks Down on Frauds!140xx for Promotions, 160xx for Transactions